How to Check RRB Group D Exam City 2025
RRB Group d

How to Check RRB Group D Exam City 2025; आरआरबी ग्रुप D एग्जाम सिटी कैसे चेक करें?

How to Check RRB Group D Exam City 2025 ; Railway recruitment Board (RRB) द्वारा ग्रुप डी स्तर 1 के विभिन्न पदों के लिए भारतीय परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2025 से प्रारंभ होकर 16 जनवरी 2026 तक संपन्न होगा इस महत्वपूर्ण भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 32438 रिक्त पद को भरा जाएगा। आरआरबी ने 18 नवंबर 2025 को परीक्षा शहर की सूचना आधिकारिक रूप से अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर कर दिया है जिस उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तिथि और स्थान की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

RRB Group – D Exam 2025 आवेदन और परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना

जैसा कि आपको यह मालूम है आरआरबी रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 को प्रारंभ होकर 1 मार्च 2025 तक चला था इस भर्ती अभियान में केवल 10वीं पास या आईटीआई डिप्लोमा धारक और विद्यार्थियों को आवेदन करने का अवसर दिया गया था यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से आयोजित करवाया जाएगा।

परीक्षा का संचालन 27 नवंबर 2025 से प्रारंभ होकर 16 जनवरी 2026 तक अलग-अलग स्विफ्ट में होगा विभिन्न शहरों में स्थित परीक्षा केंद्र पर यह सभी परीक्षा आयोजित करवाया जाएगा आरआरबी द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार परीक्षा शहर की जानकारी 18 नवंबर 2025 से उपलब्ध आधिकारिक वेबसाइट पर करवा दिया जाएगा।

Indian Railway is divided into seventeen (17) Zones. The List of Zones are Northern Railway

⇒ North Eastern Railway
⇒ Northeast Frontier Railway
⇒ Eastern Railway
⇒ South Eastern Railway
⇒ South Central Railway
⇒ Southern Railway
⇒ Central Railway
⇒ Western Railway
⇒ South Western Railway
⇒ West Central Railway
⇒ North Central Railway
⇒ South East Central Railway
⇒ East Coast Railway
⇒ East Central Railway
⇒ Metro Railway

RRB Group – D Exam 2025 Admit Card Kab Aaega

जैसा कि आप सभी को यह मालूम है ऑफिशियल घोषणा कर दिया जा चुका है आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम डेट 2025 को लेकर 18 नवंबर को ही आधिकारिक सूचना जारी करते हुए बताया था कि आपकी परीक्षा से चार दिन पहले आपका एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

How To Check RRB group D Exam City 2025

 आधिकारिक वेबसाइट पर https://indianrailways.gov.in/ जाएँ?

 अपने क्षेत्र के अनुसार संबंधित RRB Zone की आधिकारिक वेबसाइट खोलें, जैसे– Exam City / Exam Date Link पर क्लिक करें

 होमपेज पर आपको लिंक मिलेगा “RRB Group D Exam City, Date & Intimation Slip”
उस पर क्लिक करें।

 Registration Details दर्ज करें

 लॉगिन करें, Login बटन पर क्लिक करें।

Also Read….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *