Sainik School Admission 2026-27 : सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 – 27 उन सभी छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो भविष्य में भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होना चाह रहे हैं सैनिक स्कूल देश के प्रमुख रेजिडेंशियल स्कूल है जहां छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा के साथ-सा द अनुशासन और नेतृत्व इसके अलावा देशभक्ति और शारीरिक फिटनेस का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है इन स्कूलों का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्राओं को नेशनल डिफेंस अकैडमी एनडीए और अन्य रक्षा सेवाओं के लिए तैयार करना होता है।

2026 – 27 सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया कक्षा सिक्स और कक्षा नाइंथ के लिए आयोजित की जाती है प्रवेश और इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से होता है जिसे नेशनल टेस्टिस एजेंसी आयोजित करवाती है इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों की मानसिक योग्यता तथा गणित इसके अलावा अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान और भाषा कौशल की जांच किया जाता है।।
आप सभी को यह मालूम होना चाहिए सैनिक स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेल ड्रिल तथा एडवेंचर गतिविधियों और सैया ट्रेनिंग जैसे कार्यक्रम पर भी जोड़ दिया जाता है ताकि बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित हो सके।
Sainik School admission 2026 – 27 notification details
जो भी माता-पिता अपने बच्चों की एडमिशन सैनिक स्कूल में करवाना चाहते हैं उनका हमारे इस लेख में हार्दिक स्वागत है आपको बता दें कि सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम होता है 2026-27 सेशन के लिए एक अच्छा सिक्स और कक्षा नाइंथ की एडमिशन के लिए फॉर्म 10 अक्टूबर 2025 से भरना प्रारंभ कर दिया जा चुका था और यह फॉर्म नो नंबर 2025 तक शाम 5:00 तक भरा गया था।
इस परीक्षा के माध्यम से 33 पुराने सैनिक स्कूल और 59 नए सैनिक स्कूल में कक्षा 6 के लिए और 19 नए सैनिक स्कूल जिम कक्षा नाइंथ के लिए दाखिला होगा ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2026 के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको यह लिख के माध्यम से प्राप्त होगी।
Eligibility criteria for Sainik School admission 202627
कक्षा 6th में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा पांचवी पास होना बहुत ही जरूरी है या दाखिले के समय कक्षा 5 में पढ़ रहे होंगे।
कक्षा 9th में दाखिला प्राप्त करने के लिए किसी भी विद्यार्थी को किसी भी स्कूल से कक्षा आठवीं पास मान्यता प्राप्त होना चाहिए या दाखिला के समय कक्षा आठवीं में पढ़ रहे हैं।
Sainik School admission age limit 2026 – 27
उम्र 10 से 12 साल के बीच होना चाहिए इसका मतलब है अगर आपका बच्चे का जन्म 1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2016 के बीच होना चाहिए कक्षा 6th के विद्यार्थी के लिए।
कक्षा 9th में पढ़ रहे विद्यार्थी को उम्र 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए इसका मतलब है कि 1 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 के बीच होना चाहिए।
Sainik School admission class 6th or 9th 2026 – 27 document requirement
- विद्यार्थी का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- पिछली कक्षा का मार्कशीट
- डोमिसाइल प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- सेवा प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान की स्टैंड कॉपी
How to apply online for Sainik School admission 2026 – 27
♦ सबसे पहले आपको एनडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://biharhelp.in/sainik-schools-admission-2026-27/ पर जाना है।
♦ जैसे ही आप वेबसाइट को ओपन करेंगे होम पेज पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो वहां पर candidate activity के नीचे registration for AISSEE 2026 examination का लिंक मिलेगा उसे पर क्लिक करेंगे।
♦ नया पेज ओपन हो जाने के बाद वहां पर registration for a AISSEE 2026 examination वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
♦ नया वेबसाइट फिर से ओपन होगा वहां पर आपके सामने register yourself for the above mentioned examination के नीचे पर क्लिक करना होगा।
♦ जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो नया पेज फिर से ओपन होगा वहां पर भर्ती डीटेल्स आपके सामने दिखाई देगा थोड़ा सा नीचे आप स्क्रोल करेंगे तो वहां पर डिक्लेरेशन को ठीक करना होगा उसके बाद क्लिक हेरे टू प्रोसेस वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
♦ रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी डिटेल्स डालेंगे और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करेंगे।
♦ पूरी जानकारी ठीक से दर्ज करने के बाद अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को प्राप्त करेंगे।
♦ उसके बाद अप्लाई नो वाले बटन पर क्लिक करने के बाद होम पेज पर दिए गए already registered candidate पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं।
♦ फिर यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करके फॉर्म को दर्ज करें।
Also Read………
