Sahara india Refund Status Kaise Check Kare
Sahara india

Sahara india Refund Status Kaise Check Kare : सहारा इंडिया रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें?

Sahara india Refund Status Kaise Check Kare  : हमारे देशभर के लाखों सहारा निवेशकों के लिए बहुत ही बेहद खबर सामने निकल कर आ रहा है लंबे समय से इंतजार कर रहे सहारा इंडिया रिफंड रिटर्न 2025 के अंतर्गत निवेशकों को उनके जमा पैसे का रिफंड मिलना शुरू हो चुका है सरकार और सेबी के निवेश के अनुसार अब योग निवेशकों को ₹10000 से लेकर ₹50000 तक की रकम उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा…..

Sahara india Refund Status Kaise Check Kare

अगर आप भी सहारा समूह में पैसे जमा किए हैं और आप अपना पैसा का रिफंड का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। अब निवेशकों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगते होंगे क्योंकि रिफंड की प्रक्रिया अब ऑनलाइन कर दिया जा चुका है।

सहारा इंडिया रिफंड 2025 क्या है?

जैसा कि आपको यह मालूम होना चाहिए। सहारा इंडिया रिफंड 2025 एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य सहारा ग्रुप की विभिन्न सहकारी समितियां में निवेश करने वाले लाखों निवेशकों को उनकी फांसी जमा राशि को वापस दिलाना है लंबे समय से सभी निवेशक को रकम वापस नहीं किया जा रहा था जिसके बाद हमारे भारत सरकार के ministry of corporation ने CRCS सहारा रिटर्न पोर्टल शुरू किया इस पोर्टल के माध्यम से निवेशकों को उनका पैसा वापस दिया जा रहा है।

2025 में सरकार ने सहारा इंडिया रिफंड को लेकर और बेहतर सरल बनाने के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है जिन लोगों का दवा पहले अस्वीकृत हुआ था या भुगतान फेल हुआ था उनके लिए रि सबमिशन का विकल्प भी दिया गया है हमारे भारत देश के कई राज्यों में रिफंड लिस्ट जारी की गई है जिसमें उन निवेशकों का नाम शामिल हैं जिन्हें प्राथमिकता के साथ भुगतान दिया जाएगा।

रिफंड पाने के लिए सभी निवेशकों को आधार कार्ड बैंक पासबुक जमा रसीद जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे आवेदन की जांच पूरी करने के बाद आपके बैंक खाते में उसे राशि को भेज दिए जाएंगे।

CRCS Sahara Return Portal 2025

Sahara India return 2025 का लाभ उन सभी निवेशक को मिलेगा जिन्होंने सहारा समूह की सहकारी समितियां में पैसा जमा किए होंगे। अभी तक सरकार के द्वारा उनके सभी पैसा को वापस में लौटा दिया होगा इसमें मुख्य रूप से चार सरकारी समितियां जमा करता शामिल है। Sahara Credit Cooperative Society, Saharayan Universal Multipurpose Society, Humara India Credit Cooperative Society, और Stars Multipurpose Cooperative Society.

Sahara India Refund 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज़

रिफंड पाने के लिए निवेशकों को कुछ जरूरी दस्तावेज़ तैयार रखने होंगे, ताकि प्रक्रिया में कोई दिक्कत न आए।

आधार कार्ड
सहारा निवेश की रसीद/बॉन्ड/सर्टिफिकेट
बैंक पासबुक या खाता विवरण
PAN कार्ड (अगर हो)
मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)

सहारा इंडिया रिफंड 2025 कैसे चेक करें?

सबसे पहले सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाना होगा जिसका लिंक हमारे इस पेज में दिया गया है

Cheek claim status वाली बटन पर क्लिक करेंगे

अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर को दर्ज करेंगे

Otp प्राप्त करें और लोगों वाले बटन पर क्लिक करें।

अब स्क्रीन पर आपका रिफंड स्टेटस दिखाई दे रहा होगा।

भुगतान स्वीकृत भुगतान निलंबित या दस्तावेज सुधार की आवश्यकता।

Payment success दिखाई अगर देता है तो इसका मतलब यह है कि आपके खाते में राशि पहुंच गई है।

Also Read…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *